Homeउत्तराखंडलघु उद्योग भारती उत्‍तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई।

लघु उद्योग भारती उत्‍तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई।

Spread the love

लघु उद्योग भारती उत्‍तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई।

 

देहरादून। लघु उद्योग भारती उत्‍तराखंड की शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में संगठन के अखिल भारतीय संयुक्‍त महामंत्री एवं केंद्रीय चुनाव अधिकारी के रूप में राकेश गर्ग ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें विजय सिंह तोमर को अध्‍यक्ष, राजीव गोयल को महामंत्री, रोहित भाटिया को संयुक्‍त महामंत्री, मयंक गर्ग को कोषाध्‍यक्ष, प्रदीप खंडूरी एवं अमित त्‍यागी को उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। इनके अलावा नवीन डबराल, राहुल दंड, शब्‍दावली भारद्वाज, कर्नल रूपकुमार शर्मा, आलोग सारस्‍वत, सुमित अग्रवाल, पुरुषोत्‍तम अग्रवाल, अनुप भटट, अभय अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, राजेश जायसवाल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य चुना गया है। जबकि अभी तक अध्‍यक्ष का दायित्‍व संभाल रहे कैलाश मैलाना को संरक्षक की जिम्‍मेदारी दी गई है।

बैठक में जिला कार्यकारिणियां भी गठित की गई। जिसमें निशांत सिंघल को देहरादून महानगर का अध्‍यक्ष, कंवलजीत शर्मा को महामंत्री, रमेश सल्‍ल को संयोजक नियुक्‍त किया गया है। जबकि देहरादून ग्रामीण जिले से रविन्‍द्र भटट को अध्‍यक्ष, भूवनेश धर को महामंत्री, सिद्धांत सूद को संयोजक नियुक्‍त किया गया है। वहीं, हरिद्वार महानगर जिला अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी मनोज पुंडीर को दी गई है। जबकि निखिल गोयल को महामंत्री एवं सुरजीत सिंह भुल्‍लर को संयोजक नियुक्‍त किया गया है। हरिद्वार ग्रामीण जिले से कुलदीप सिंह को अध्‍यक्ष, अशोक शुक्‍ल को महामंत्री और मधुसूदन चौहान को संयोजक नियुक्‍त किया गया है। उत्‍तरकाशी जिले से अनुप भटट को संयोजक की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। ऊधम सिंह नगर से दीपक अग्रवाल, नैनीताल से अमित गर्ग, पिथौरागढ़ से राजेश कुमार, टिहरी से कुबेर उन्नियाल, रुद्रप्रयोग से गोपेन्‍दर सिंह, बागेश्‍वर से सौरभ गुप्‍ता, चमोली जिले से कर्नल नवीन डबराल, पौड़ी गढ़वाल से ज्ञान प्रकाश पैन्‍यूली को संयोजक नियुक्‍त किया गया है।

 

 

*


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!