




रामनगर रोड स्थित ग्राहकों के लिए खुला परफेक्ट पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट
काशीपुर। पिज्जा, पिज्जा, पिज्जा। जीहाँ, सुनते ही आ गया न मुंह में पानी। क्वालिटी बेस्ड पिज्जा खाने के लिए अब आपको इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। अब आपके ही शहर में खुल गया पिज्जा का बेहतरीन आउटलेट। जी सर! रामनगर रोड पर स्टेडियम तिराहा के समीप खोले गये *परफेक्ट पिज्जा* रेस्टोरेंट में आपके मनपसंद स्वादानुसार व्यंजन उपलब्ध हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी की बेटी तीस्ता अरोरा ने परफेक्ट पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट का आज फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। यह पंजाब की फ्रेंचाइजी है, जिसमें लजीज पिज्जा मिलेगा। रेस्टोरेंट के पार्टनर बलराज सिंह ने बताया कि परफेक्ट पिज्जा रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, पास्ता, पिज़्ज़ा फ्राइड, पार्सल सैलेड, वेज एंड नॉनवेज ग्राहकों के लिए समुचित दामों में उपलब्ध रहेगा। शुभारंभ अवसर पर आशीष अरोरा बॉबी, सीमा अरोरा, अलका पाल, जितेन्द्र सरस्वती, इदरीश अंसारी, सोनू मेहरा राकेश यादव टोपीवाला व कौशल यादव आदि मौजूद रहे।

