Homeउत्तराखंडसमर स्टडी हॉल विद्यालय में इंटरेक्ट क्लब ऑफ एसएसएच का गठन

समर स्टडी हॉल विद्यालय में इंटरेक्ट क्लब ऑफ एसएसएच का गठन

Spread the love

समर स्टडी हॉल विद्यालय में इंटरेक्ट क्लब ऑफ एसएसएच का गठन

 

 

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में इंटरेक्ट क्लब ऑफ एसएसएच का गठन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो. पवन अग्रवाल आईपीडीजी, रोटरी डिस्ट्रिक 3110 रहे। अन्य अतिथियों के रूप मे रो. अनिल जोशी डीआईसीसी इंटरेक्ट क्लब रो. राज मेहरोत्रा सीडीएस रोटरी डिस्ट्रिक 3110, रो. अतुल असावा काशीपुर एवं रो. नवीन अरोरा अध्यक्ष रोटरी क्लब सेक्रेटरी रोटरी क्लब काशीपुर रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों एवं स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, व स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया द्वारा सभी अतिथियों का परिचय देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए हल्द्वानी से आये रो. अनिल जोशी ने सभी को इंटरेक्ट क्लब का उदेदश्य समझाया। सभी छात्रो को इंटरेक्ट क्लब ऑफ एसएसएच के अर्न्तगत पदों का अआवंटन किया गया। अध्यक्षा के रूप मे ईशी अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितिका यादव, सचिव अदित्य मित्तल, सयुंक्त सचिव राजबीर सिंह, कोषाध्यक्ष नेसर्ग पाण्डेय, सर्जेन्ट एट आर्म्स कुमारी सरगम एवं डायरेक्टर पदों पर क्रमशः काव्य भाटिया, अर्चिशा त्यागी, रिचा अधिकारी, मौ. उवेश को नियुक्त किया गया। रो. राज मेहरोत्रा ने रोटरी, रोटरेक्ट एवं इंटरेक्ट क्लबों के बारे मे जानकारी दी। रो. अतुल असावा ने कहानी के माध्यम से बच्चों में सेवाभाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया। रो. पवन अग्रवाल द्वारा सभी इंटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी गयी एवं ईव वन टीच वन का मूल मंत्र भी छात्रों को दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन काजिम रजवी व श्रीमती पूनम अरोरा ने किया। इस अवसर पर मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल, श्रीमती शुभांगी गुप्ता, प्रशान्त कुमार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!