महानगर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

खबरे शेयर करे -

महानगर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

 

काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस के आहवान पर महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले लगभग 10 दिनों में काशीपुर में लगभग 6 मकान बरसात की भेंट चढ़ गए लेकिन उन गरीबों की सुध लेने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है। न ही अभी तक उन गरीब परिवारों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया और न ही इसकी जांच की गई। महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि यहां सांसद, विधायक और महापौर भाजपा की हैं लेकिन अफसोस अभी तक किसी ने नहीं लिया, हालांकि मकान गिरने पर एसडीएम और तहसीलदार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया लेकिन अभी तक उन परिवारों को सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया। साथ ही कहा कि काशीपुर हल्की सी बारिश मैं तलैया का रूप ले लेता है। महापौर का कहना है कि बारिश तो पूरे प्रदेश में पड़ रही है इसमें वह क्या कर सकती हैं। इसी के साथ ही नगर क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इन सारी समस्याओं का समाधन नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में जसपुर विधायक आदेश चौहान, एनसी बाबा, संदीप सहगल, इंदूमान, अब्दुल कादिर, वसीम अकरम, जफर मुन्ना, हनीफ गुड्डू, मंसूर अली मंसूरी, पार्षद मोहम्मद आरिफ, नजमी अंसारी, लवदीप सिंह, इन्दर सिंह, उमेश जोशी आदि तमाम कांग्रेसी थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *