Homeउत्तराखंडएकाएक हुई तेज बारिश ने एक बार फिर लोगों की धड़कनें बढ़ाई

एकाएक हुई तेज बारिश ने एक बार फिर लोगों की धड़कनें बढ़ाई

Spread the love

एकाएक हुई तेज बारिश ने एक बार फिर लोगों की धड़कनें बढ़ाई

 

काशीपुर। एकाएक हुई तेज बारिश ने एक बार फिर लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं। बारिश के चलते जगह-जगह जबर्दस्त जलभराव से नौकरपेशा लोगों और स्कूली विद्यार्थियों को खासी दिक्कत पेश आई। व्यापारी वर्ग को भी खासा नुकसान होने की खबर है। सोमवार रात करीब तीन बजे से काशीपुर में एकाएक तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश ने उमस भरी गर्मी से तो राहत दिलाई लेकिन दुश्वारियां बढ़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। तेज बारिश से रतन रोड, मुख्य बाजार, किला तिराहा, मुंशीराम चौराहा , स्टेशन रोड आदि कई स्थानों पर जबर्दस्त जलभराव होने से नौकरपेशा लोगों और स्कूली विद्यार्थियों को खासी दिक्कत पेश आई। कई जगह दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। वहीं मौहल्ला कटरामालियान में दान गली स्थित देवेंद्र यादव का मकान भरभराकर गिर गया। देवेंद्र ने जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!