कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय के वार्षिक खेल सप्ताह की समाप्ति पर हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
काशीपुर। कुण्डेश्वरी स्थित समर स्टडी हाॅल विद्यालय में चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह की समाप्ति पर पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विजेन्द्र चौधरी अध्यक्ष , उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ, उत्तराखण्ड तथा विशिष्ठ अतिथि बंसत बल्लभ भटट् अध्यक्ष तराई इन्डीपेडेन्ट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी एवं कविन्द्र सिंह डसीला प्रधानाचार्य शिवालिक होली माउन्ट एकेडमी थे। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसमें बालक एवं बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस , 400 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, रिेले रेस, शॉर्ट पुट, भाला फेंक, गोला फेंक , लम्बी कुद, का आयोजन किया गया। एकल प्रतियोगिता में ग्रुप ए में बालिका वर्ग में अवन्तिका अमलताष हाउस ग्रुप बी मे बालिका वर्ग दिव्या कनेर हाउस विजयी रही । बालक वर्ग मे ग्रुप ए मे विषाल चर्तुवेदी कनेर हाउस ग्रुप बी मे सक्षम प्रताप सिंह गुलमोहर हाउस विजयी रहे। विद्यालय की खेल प्रतियोगिताओ में कनेर हाउस का प्रदर्शन उत्तम रहा और उन्हें हाउस चैम्पियनशिप स्पोर्ट ट्राफी व हाउस बोर्ड चैम्पियनशिप ट्राफी भी प्रदान की गई। हाउस चैम्पियनशिप एकेडमिक ट्राफी कचनार हाउस को प्रदान की गई । मुख्य अतिथि विजेन्द्र चौधरी ने विजयी बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये। मुख्य अतिथि विजेन्द्र चौधरी ने अपने अभिभाषण में बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हे हमेशा आगे बढने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सभी उपस्थित जन का धन्यवाद दिया । विजयी टीमोऔ को स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल, श्रीमती निषा शर्मा, श्रीमती एकता भाटिया, स्कूल के कोच भूपेन्द्र सिंह, सुमित बिष्ट, गीता भारद्वाज आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।