पुलिस ने तमंचे व चाकुओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया
काशीपुर। तमंचे व चाकुओं समेत एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक नगर का ह रहने वाला बताया गया है। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज जोशी ने मौहल्ला कानूनगोयान अंतर्गत मुंशीराम चौराहा निवासी शिवम वर्मा पुत्र सतीश वर्मा को 315 बोर के एक अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और 2 नाजायज चाकुओं समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।