Homeउत्तराखंडसमर स्टडी हॉल में मनाया गया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस

समर स्टडी हॉल में मनाया गया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस

Spread the love

समर स्टडी हॉल में मनाया गया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस

 

काशीपुर। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समर स्टडी हॉल विद्यालय में मनाये गये योग दिवस का शुभारम्भ स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं डा. मुकेश रावत अध्यक्ष यूथ क्लब कुण्डेश्वरी के द्वारा किया गया। योग दिवस का संचालन हरेन्द्र सिंह रावत (योगाचार्य) एवं श्रीमती ममता ठाकुर (योगाचार्य) द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित लगभग 200 छात्र-छात्राओं व आगुन्तकों को आसन और प्राणायाम कराया गया तथा योग द्वारा स्वस्थ जीवन जीने के लिए ताडासन, मंडुक आसन, पवनमुक्त आसन, भुजंगासन व भस्त्रिका प्राणायाम अनुलोम विलोम, कपालभांति प्रणायाम सिखाए गए व उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। साथ ही उपस्थितजनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा प्रदान की गई। महावीर सिंह नेगी द्वारा जल नीति प्रस्तुत की गई। योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, किशोर पालीवाल, एकता भाटिया, सुभांगी तिवारी सुखवीर कौर, भूपेन्द्र सिंह, प्रतीक छाबड़ा, सुमित बिष्ट, भावना पाण्डे विकास शर्मा, गौरव बिष्ट, पवन कुमार व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News