थाना केलाखेड़ा से वांछित बीस हज़ार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

थाना केलाखेड़ा से वांछित बीस हज़ार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

काशीपुर। थाना केलाखेड़ा से वांछित 20 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को दबोचने में पुलिस टीम ने कामयाबी हासिल की है। वह काफी समय से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा जनपद में वांछित/ईनामी अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के नेतृत्व में थाना केलाखेड़ा पुलिस टीम द्वारा थाना केलाखेड़ा से वांछित 20 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त अली जान पुत्र मोहम्मद जान निवासी ग्राम भव्वानगला केलाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि धारा 147/148/307/ 323/324/504/506 आईपीसी के मुकदमे में वांछित अलीजान की काफी समय से थाना पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना केलाखेड़ा की पुलिस टीम ने उसे गडरी नदी पुल बेरिया दौलत केलाखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना केलाखेड़ा में दाखिल करने के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह अधिकारी व गणेश पांडेय, कां. इरशाद उल्ला व दीपक प्रसाद शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *