Homeउत्तराखंडसत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी के तीनों सेमेस्टर के...

सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी के तीनों सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में लहराया परचम*

Spread the love

*सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी के तीनों सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में लहराया परचम*

 

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के विगत दिवस आए बीबीए एलएलबी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है। संस्थान के निदेशक प्रशासन (लॉ) पवन कुमार बख्शी ने बताया कि बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में संजोली रस्तोगी एवं अंशिका तिवारी ने बराबर अंक 77.8 प्रतिशत प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं माही 76.00 प्रतिशत एवं रोहित चौहान 73.6 प्रतिशत अंक प्राप्त पर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में जसलीन कौर सैनी, आकांक्षा एवं संध्या ने बराबर 86.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नौशीन 82.5 प्रतिशत एवं आकांक्षा रावत 80.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतरिक्त पंचम सेमेस्टर के परिणामों में अदिति रस्तोगी सर्वाधिक 63.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं । वही सुमायेला परवीन 61.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। छात्र छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों को दिया । विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रवती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय , संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डा केवल कुमार, प्राचार्य लॉ डॉक्टर आर एन सिंह , निदेशक प्रशासन (लॉ) पीके बक्शी , प्राचार्य यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल एवं लॉ विभाग के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दुबे सहित समस्त फैकल्टी व स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Spread the love
Must Read
Related News