Homeउत्तराखंडनगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर सकते...

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर सकते हैं जय सिंह गौतम

Spread the love

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर सकते हैं जय सिंह गौतम

 

 

काशीपुर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जय सिंह गौतम ने कहा है कि कोई कुछ भी कहे लेकिन समूचे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी के साथ जनता कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। आगामी लोकसभा चुनाव में इसकी तस्वीर साफतौर पर नजर आएगी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव समय पर होने चाहिएं। दावेदारी के बाबत उन्होंने कहा कि यदि काशीपुर नगर निगम चुनाव में काशीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती है तो वह पार्टी हाईकमान के निर्देश पर मेयर का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम ने कहा कि कांग्रेस के प्रति आस्थावान उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर जनसेवा करता रहा है। कहा कि काशीपुर अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। अनुसूचित जाति के लोग बड़ी तादाद में यहां निवास करते हैं, लिहाजा नगम चुनाव में काशीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि काशीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित होती है तो कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वह मेयर का चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!