जसपुर।पुलिस ने 06.10 ग्राम स्मैक के साथ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करी के आरोप में एक और युवक को नामजद करते हुए मुकदमा कायम किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अम्बेडकर पार्क नई बस्ती की ओर जाने वाले नहर के रास्ते से मोहित पुत्र रुप सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर को 06.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक बीती 22 अगस्त कोक्षमोहित की मां बाला देवी को 20.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाला ने कबूल किया था कि उसके पास से बरामद स्मैक को उसका बेटा मोहित खरीद कर लाया था, जिसकेआधार पर मोहित को भी मुकदमे में नामजद किया गया था, जो लगातार फरार चल रहाथा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मोहित ने बताया कि उसका पडोसी मुकेश पुत्र बचन सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर रात दिन स्मैक बेचता है। उसकी स्मैक से उसका छोटा भाई स्मैक पीने का आदी हो गया था औऱ स्मैक से होने वाली कमाई को देखकर लालच में आ गया था तथा मुकेश से स्मैक खरीदकर स्मैक बेचने लगा। मोहित ने बताया कि मुकेश फतेहगंज स्थित अपने मामा के घर से स्मैक खरीदकर लाता है और जसपुर क्षेत्र में स्मैक बेचता है। मुकदमे में नाम आने के बाद मोहित जसपुर से भाग गया था। उसने बताया कि अपनी मां की जमानत के लिए उसे अधिक रुपयों की जरूरत थी, जिस कारण आज फिर से मुकेश से खरीदकर स्मैक बेच रहा था। पुलिस ने मुकेश को भी नामजद कर लिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिहं दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई ललित सिहं दिगारी, जावेद मलिक, कां. भुवन, अनुज वर्मा, सुभाष ढुंगरियाल व अवधेश कुमार आदि थे।