*सांसद अजय भट्ट ने 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी पार्क में कार्यकताओं संग चलाया स्वच्छता अभियान*
रुद्रपुर। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र सांसद कार्यकर्ता संग स्वच्छता अभियान चलाया,उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की।
इस दौरान सांसद भट्ट बोले महात्मा गाँधी की जन्म जयंती पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया उन्होंने कहा महात्मा गाँधी का यहाँ भारत स्वच्छता के क्षेत्र में कितनी तेजी से आगे बढ़ा है, लोगो में सफाई को लेकर कितनी जगरूकता आयी है यह हम सभी ने देखा।
भट्ट बोले जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर देश को संदेश दिया की हमारे आस पास अगर सफाई होंगी तो हम स्वच्छ वातवरण में सास ले पाएंगे ओर आज देश के बच्चे बच्चे में सफाई को लेकर जागरूकता दिखती है, हमको एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए ओर यही हमारी महात्मा गाँधी को सच्चे श्रद्धा के सुमन होंगे।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, विवेक सक्सेना, पूर्व मेयर रामपाल, राकेश सिंह, योगेश वर्मा, अजय तिवारी, सुरेश कोली उपेंद्र चौधरी, प्रमोद मित्तल, मयंक कक्कड़, सुनील ठुकराल, राधेश शर्मा, लक्ष्मण खाती,बिट्टू चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।