Homeउत्तराखंडक्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

Spread the love

*क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित*

 

 

*काशीपुर 9 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2022 देव भूमि उत्तराखंड के लिए यह दिवस बहुत एतिहासिक है।आज उत्तराखंड प्रदेश का स्थापना दिवस है,उत्तराखंड के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने बहुत संघर्ष किया।आज इस उपलक्ष्य में एतिहासिक देव नगरी काशीपुर मेंं तहसील परिसर में तहसीलदार साहब द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।क्लीन&ग्रीन काशीपुर ((रजि) उत्तराखंड परिवार द्वारा भारत छाबडा जी को उनके हर सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्यो को देखते हुए एक उत्तराखंड प्रतीक चिन्ह एंव शाल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।*

*कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमान युनुस जी आंदोलनकारी गण बतरा परिवार,भारत छाबडा, दीपक बाली, नरपत सिंह राजपूत, संजय आर्य, नीरज गुप्ता, शोभित कुमार,एंव क्लीन & ग्रीन काशीपुर के प्रदेशाध्यक्ष विक्की कुमार सौदा, प्रदेश सचिव मनीष सपरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, प्रदेश संगठन मंंत्री पवन टिन्नी, प्रदेश मंत्री अशोक चावला,जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, जसपुर विधानसभा प्रभारी फईम सुल्तानी आदि गण उपस्थित रहे।*

*सभी के लिए जलपान व्यवस्था की गई और मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस को मनाया एवं भविष्य में भी क्लीन एंड ग्रीन द्वारा उत्तराखंड के हर अच्छे कार्य में संस्था पूर्ण रूप से संस्था पूर्ण रुप से सहयोग करती रहेगी*


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!