



काशीपुर रोडवेज डिपो के नए एआरएम डिपो के कर्मचारियों से मुलाकात करने पहुंचे
काशीपुर। रोडवेज डिपो के नए एआरएम डिपो के कर्मचारियों से मुलाकात करने पंहुचे। वह छह अक्तूबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। अल्मोड़ा डिपो के एआरएम विजय कुमार तिवारी को काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश हुए थे। आज वे काशीपुर डिपो पहुंचे और डिपो के फोरमैन, बाबू और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। कहा वे अगले महीने छह तारीख को कार्यभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल वह डिपो का मुआयना करने और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के उद्देश्य से आए हैं।