पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा से दिनेशपुर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

खबरे शेयर करे -

-पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा से दिनेशपुर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

दिनेशपुर। रुद्रपुर प्रीपेड मीटर के गोदाम में लाइव कवरेज करने के बाद तीन पत्रकारों को फर्जी तरीके से आरोपी बनाए जाने से जिलाभर के पत्रकारों में रोष है। रिपोर्टरों पर एफआईआर की की निंदा करते हुए पत्रकारों ने कहा है कि प्रदेश सरकार की विफलता को दबाने के लिए पत्रकारों के खिलाफ दमन की कार्रवाई कर रही है। इसके खिलाफ पत्रकार एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे और पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमा पुलिस वापस नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। इसी क्रम में दिनेशपुर गूलरभोज और गदरपुर के पत्रकारों ने दिनेशपुर प्रेस क्लब कार्यालय में बैठक कर पत्रकारों ने इस मामले पर अपना रोष जाहिर किया है। दिनेशपुर के पत्रकारों ने सोमवार को पुलिस की कार्यशैली के विरोध में एक दिवसीय काला दिवस मनाने का निर्णय लिया। पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सरोज मंडल, काजल राय, विकास राय, अश्वनी सक्सेना, दुलाल चक्रवर्ती, दिवेन्दु राय, जीवन न्याल, गौतम सरकार, केवल पाठक, सुधीर साहू, मुकेश पाल, अमरजीत सिंह, अजय अरोड़ा, अरुण दुबे, लाल बहादुर, अमित सक्सेना, अर्जुन कुमार, अजय कुमार, गौरव बत्रा, महेंद्र पाल सिंह, रतनलाल कंबोज, विपुल प्रजापति, उमर अली, केशव कुमार, राहुल विश्वास, विशाल सक्सेना आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -