Homeउत्तराखंडजेसीज में इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन

जेसीज में इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन

Spread the love

जेसीज में इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन

” जेसीज ने महराया जीत का परचम “.

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के ऑडिटोरियम में जेसीज इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 (पांचवें संस्करण) का आयोजन किया गया। यह चैंपियनशिप जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से संबद्ध है। पांच दिवसीय यह प्रतियोगिता 25.8.23 से 29.8.23 को जेसीज के सभा गार में आयोजित की गई। यह चैंपियनशिप बालक बालिकाओं के 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष के आयु वर्गों के लिए आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले गए जेसीज के निदेशक तथा प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के आरंभ में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।

खेल दिवस के अवसर पर इस बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि श्रीपुष्कर राज जैन, अध्यक्ष ( बैडमिंटन एसोसिएशन उधम सिंह नगर) विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु सक्सेना, सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन, प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री जे. बी. सिंह, श्री मोहन गोयल (एम.डी. शील चंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड), विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर तथा डी पी एस रुद्रपुर के प्रधानाचार्य श्री चेतन चौहान जी थे। इसके अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक तथा समस्त प्रशिक्षक एवं शिक्षक फाइनल मैच के साक्षी बने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों एवं खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों तथा टीम प्रबंधकों का स्वागत किया।

इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों में बालक और बालिका वर्ग के एकल और युगल मैच आयोजित किए गए। अंडर-19 बालक वर्ग (एकल) में फाइनल मैच जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के सूजल कुमार तथा लिटिल स्कॉलर स्कूल काशीपुर के समन्यु लटवाल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के सूजल कुमार ने जीत हासिल की और समन्यु लटवालउप विजेता रहे।

अंडर-17 बालक वर्ग (एकल) में फाइनल मैच सेंट थेरेसा हल्द्वानी के तनुज मेहरा और आर ए एन स्कूल रुद्रपुर के एकलव्य के बीच खेला गया। इसमें, सेंट थेरेसा हल्द्वानी के तनुज मेहरा विजयी रहे।

अंडर-14 बालक वर्ग (एकल ) में फाइनल मैच में आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल हल्द्वानी शौर्य यादव और डी पी एस हल्द्वानी के यथार्थ शाह के बीच रोचक मुकाबले में बिड़ला हल्द्वानी के शौर्य यादव ने जीत हासिल की और यथार्थ शाह उप विजेता रहे।

अंडर-19 बालक वर्ग (युगल ) का फाइनल मैच का मुकाबला जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के सूजल कुमार व हर्षवर्धन बिष्ट और लिटिल स्कॉलर स्कूल काशीपुर के समन्यु लटवाल व ओम के हुआ। जिसमे जेसीज के सूजल कुमार व हर्षवर्धन बिष्ट विजयी रहे।

अंडर 17 बालक वर्ग का ( युगल मैच फाइनल मैच सेंट थेरेसा हल्द्वानी के तनुज मेहरा- मनीष सुनाल तथा आर ए एन स्कूल रुद्रपुर के एकलव्य भाटिया व लक्ष्य पापनेजा के बीच खेला गया। जिसमे आर ए एन स्कूल रुद्रपुर की टीम विजयी रही।

अंडर-14 बालक वर्ग ( युगल मैच) के फाइनल मैच आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल, हल्द्वानी के शौर्य यादव व शुभ आदित्य पाठक और डी. पी. एस. हल्द्वानी के यथार्थ शाह व यथार्थ किरोला के बीच खेला गया। जिसमे बिरला स्कूल हल्द्वानी के शौर्य यादव व शुभ आदित्य पाठक विजेता रहे ।

अंडर 17 बालिका वर्ग (एकल मैच) का फाइनल मैच बी एल एम स्कूल हल्द्वानी की अंशिका जोशीऔर आर्यमन विक्रम बिहला इंस्टिट्यूट ऑफ लार्निंग स्कूल हल्द्वानी की लावण्या जोशी के बीच खेला जाएगा। जिसमें बी एल एम स्कूल हल्द्वानी की अंशिका जोशी विजेता तथा आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल हल्द्वानी की लावण्या जोशी उप विजेता रही।

अंडर 14 बालिका वर्ग (एकल मैच) का फाइनल मैच व्हाइट हॉल स्कूल हल्द्वानी की अनुसूया और आर. ए. एन. रुद्रपुर की इलासा के बीच खेला गया। जिसमे व्हाइट हॉल स्कूल हल्द्वानी की अनुसूया विजेता तथा आर ए एन रुद्रपुर की इलासा उप विजेता रही। अंडर-14 बालिका वर्ग ( युगल मैच) के फाइनल मैच आर. ए. एन. रुद्रपुर की इतासा भारद्वाज व दिशा सिंह और डी पी एस रुद्रपुर की शिवि यादव व एकांतिका दास के बीच खेला गया। जिसमे आर. ए. एन. रुद्रपुर की इतासा भारद्वाज व दिशा सिंह विजयी रही।

अंडर-17 बालिका वर्ग ( युगल मैच ) के फाइनल मैच लिटिल स्कॉलर स्कूल काशीपुर की यशस्वी लटवाल अनुष्का पंत तथा बी एल एम स्कूल हल्द्वानी की अंशिका जोशी व प्रथा के बीच खेला गया जिसमें लिटिल स्कॉलर स्कूल काशीपुर की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि पुष्कर राज जैन ने सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अब ये खेल खेल नहीं रहा। अथक परिश्रम से खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त होती है। जेसीज ने खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म दिया जिसमें सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्वस्थ खेल को जन्म देती है जिससे विद्यार्थियों का विकास होता है। श्री विष्णु सक्सेना जी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को जीत के एक निश्चित रणनीति बनानी चाहिए। जिससे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को और स्पोर्ट्स विभाग को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की चैंपियनशिप से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। जिससे पुनः उनमें उर्जा और उत्साह का संचार होता है। खेलों से जीवन में आगे बढ़ने के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत ने उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों उनके प्रशिक्षकों अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जिले के विभिन्न 26 स्कूलों के लगभग 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में उधम सिंह नगर बैडमिंटन एसोसिएशन का हरसंभव सहयोग प्राप्त हुआ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!