



*भूमि पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तेरह नामजद लोगों व चार -पांच अन्य के खिलाफ किया अभियोग पंजीकृत*
काशीपुर। कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से आ धमकने का विरोध करने पर भूस्वामी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने और भूमि को लेकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तेरह नामजद लोगों व चार-पांच अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। मौहल्ला कानूनगोयान निवासी शंकर सिंह पुत्र खरंगा सिंह ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उसकी कृषि भूमि ग्राम बैलजुड़ी में है। इसमें से कुछ भूमि उसने मौहल्ला काजीबाग निवासी जाहिद हुसैन पुत्र चुन्ना हुसैन को 16 मार्च 2012 को बेची थी। शेष 6 एकड़ भूमि पर वह खुद मालिक व काबिज है। कुछ समय बाद जाहिद हुसैन ने अपनी उक्त जमीन में से 0.325 हेक्टेयर जमीन नन्दलाल आर्या पुत्र किशन लाल आर्य निवासी ग्राम गौतमनगर रामनगर को 12 अप्रैल 2012 को बेच दी। शंकर सिंह के मुताबिक कुछ समय पश्चात उसे ज्ञात हुआ कि जाहिद कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी जमीन के फर्जी बैनामे कर रहा है। एक दिन वह अपनी जमीन पर गया तो कई लोग वहां आये और उस जगह को अपना बताते हुए कहा कि यह जगह उन्होंने जाहिद से खरीदी है। ऐसा होने से इंकार करने पर उक्त लोग झगड़े पर उतारू हो गये। इसके बाद उसने रजिस्ट्री आफिस जाकर अपनी जमीन के बाबत जानकारी की तो पता चला कि जाहिद ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुये स्वयं को उसकी जमीन का मालिक दर्शाकर जमीन के फर्जी बैनामे कर दिये हैं। शंकर सिंह का कहना है कि जाहिद हुसैन ने 27 सितम्बर 2012 के बाद कई लोगों को जमीन बेची और कई लोगों के साथ मिलकर फर्जीवाड़े को अन्जाम दिया। शंकर सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा कि 23 जून 2014 को वह ग्राम बैलजूूडी स्थित जमीन पर परिवारजनों के साथ था कि जाहिद हुसैन अपने तीन पुत्रों तथा जाहिद हुसैन पुत्र चुन्ना हुसैन निवासी मौहल्ला काजीबाग काशीपुर, शाकिर हुसैन पुत्र स्व. शराफत हुसैन निवासी मौहल्ला छीपियान जसपुर, जमील अहमद पुत्र मौहल्ला उमर निवासी मौहल्ला थानासाबिक काशीपुर, मनीष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला रहमखानी काशीपुर, ओम प्रकाश पुत्र स्व. ध्यान सिंह निवासी गाम फासियापुरा काशीपुर, नौशाद सिद्दीकी पुत्र मौहम्मद शमीम निवासी गुलरघट्टी रामनगर, प्रमोद कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मानपुर रोड काशीपुर, नजाकत हुसैन पुत्र काले निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर काशीपुर, गुरशरन जीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी ग्राम कादरी गंज विलासपुर रामपुर, महेन्द्र सिंह पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम कासमपुर जसपुर, गुरविन्दर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी ग्राम कचनालगाजी काशीपुर, मुबारिक हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन निवासी ग्राम मिस्सरवाला काशीपुर व 4-5 अन्य लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिये वहां आया और कहा कि अपनी जमीन को भूल जाओ। सारी जमीन हमारी है। शोर शराबा सुनकर इकट्ठा हुए लोगों को देखकर उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इसकी सूचना थाना कुण्डा पुलिस व एसएसपी को देने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। लिहाजा उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी। प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेती अदालत ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश का पालन करती पुलिस ने तेरह लोगों को नामजद करने के साथ ही चार-पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।