Homeउत्तराखंडएल बी एस एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव...

एल बी एस एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली

Spread the love

*एल बी एस एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली*

 

 

जसपुर। महुआडाबरा स्थित एलबीएसएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार 13 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव के रूप में 76वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में कॉलेज के बीएड. प्रशिक्षुओं द्वारा नगर पंचायत महुआडाबरा में रैली निकाल कर राष्ट्र ध्वज तिरंगा वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र के प्रति जागरूकता लाकर हर घर तिरंगा मिशन को सफल बनाना था। रैली को प्राचार्य डा. सुबोध कुमार शर्मा ने संबोधित किया। रैली व तिरंगा वितरण के उपरांत कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कु. वंदना प्रथम, आदित्य विश्नोई द्वितीय व फरहीन जहां तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन डा. नरदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. हरीश कुमार, श्रीमती संगीता रानी, श्रीमती रचना व नीरज पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!