दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

खबरे शेयर करे -

*दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया*

 

 

काशीपुर। द्विपक्षीय मारपीट के मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मदर कालौनी

निवासी फईम पुत्र शरीफ

अहमद ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि 10 अगस्त की सुबह मौहल्ला

पंजाबी सराय निवासी रोशनी पत्नी बाबू, बंटी पुत्र इकरामुददीन, तालिम जहां

पत्नी बंटी, बाबू व सैफ अली पुत्रगण इमामुददीन, सोनम जहां पत्नी सैफ अली,

इकरामुद्दीन, रजिया पत्नी इकरामुददीन, गुड्डू

पुत्र इकरामुद्दीन हाथों में लाठी डण्डे व लोहे की रॉड लेकर घर में घुस आये और गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर सुनकर लोगों को आता देख जान

से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अगली सुबह वह और

उसका भाई नदीम काम पर जा रहा था कि आरोपियों ने

दोनों को रास्ते में घेर लिया और जान से मारने की नियत से लोहे की

रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। गंभीर घायल दोनों

भाइयों को सरकारी अस्पताल ले गये।

तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, मौहल्ला थाना

साबिक निवासी रोशीना पत्नी मोहम्मद

जुनैद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर

कहा कि उसके पति मोहम्मद जुनैद व

उसके भाई सैफ अली पुत्रगण इकरामुद्दीन

5 अगस्त को घर के

बाहर खड़े थे। इस दौरान दानिश, नसीम,

फईम, नईम, इशरत अली, समीर, राहत

अली व अनस वहां आए और मोहम्मद जुनैद व सैफ अली के साथ

गाली गलौज करने लगे। मना करने पर एक राय होकर मारपीट शुरू

कर दी। जिससे मोहम्मद जुनैद व सैफ

अली गंभीर घायल हो गए।

आरोप है कि महिलाओं के साथ अभद्रता

की गई।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ के

खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *