Homeउत्तराखंडकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिए फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्दी...

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिए फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्दी करने के निर्देश

Spread the love

*केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिए फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्दी करने के निर्देश*

 

 

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्रेक्षागृह में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं, सूर्या रोशनी के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री भट्ट ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों का बखान किया। तीर्थद्रोणा सागर के सौंदर्यीकरण के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सांसद भट्ट ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाया है। शीघ्र ही इसका कायाकल्प किया जाएगा । एक और सवाल के जवाब में श्री भट्ट ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उनकी नजर काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पर थी। यहां ऑक्सीजन की पहले ही पूर्ति कर दी गई थी। ऑक्सीजन की अब यहां कोई कमी नहीं है। श्री भट्ट ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है की एक गुलदार नगर क्षेत्र में घूम रहा है दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को सचेत कर दिया गया है। जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने समीक्षा बैठक में समस्त विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने फ्लाईओवर के अधिकारी को निर्देश दिए कि अतिशीघ्र फ्लाईओवर का काम पूर्ण किया जाए। श्री भट्ट ने गढ़ीनेगी स्थित श्री हरि चैतन्यपुरी जी महाराज के आश्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के अलावा जनपद और काशीपुर के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!