पराई महिलाओं से संपर्क रखने का विरोध करने पर पति ने विवाहिता को पीटा

खबरे शेयर करे -

पराई महिलाओं से संपर्क रखने का विरोध करने पर पति ने विवाहिता को पीटा

 

काशीपुर। पराई महिलाओं से संपर्क रखने का विरोध करने पर पति ने विवाहिता को पीटा और तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि इस बाबत जानकारी करने गए उसके भाई को पति व ससुरालियों ने लाठी-डंडों और लोहे के बाइपर से मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम दौलपुरी बमनिया, थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी मोसमा ने कहा कि उसका विवाह 18 मई 2021 को नईबस्ती, कटोराताल निवासी फाजिल से हुआ था। आरोप है कि पति फाजिल दूसरी महिलाओं के संपर्क में रहता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। उसने अपने सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने उसे समझाने की बजाय सब्र करने की सलाह दी। छह माह पूर्व उसने एक पुत्री को जन्म दिया। बीती 21 अगस्त को फाजिल पूरी रात घर नहीं आया। 22 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे वह घर आया। पूछने पर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। आवेश में आकर उसने ससुरालियों के सामने तीन तलाक दे दिया और उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। वह अपने भाई दानिश के घर चली गई। भाई उसे लेकर पति से बात करने के लिए ससुराल पहुंचा तो फाजिल गाली गलौच कर हाथापाई पर उतर आया। आरोप है कि फाजिल के भाई जावेद, तंजीम और पिता शकील मुल्ला ने उसके भाई दानिश पर लोहे के बाईपर से हमला कर दिया। फाजिल ने बोतल में रखे तेजाब से उसके चेहरे को जलाने का प्रयास किया। तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *