



काशीपुर। नाबालिग पुत्री ने अपने सौतेले पिता पर शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 112 को सूचना देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संस्था के द्वारा काउंसलिंग के बाद आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीती 31 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पुलिस को सूचना दी कि उसके सौतेले पिता उसका मानसिक व शारीरिक शोषण करते हैं। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस नाबालिग के घर पहुंच गई और उसे कोतवाली ले आई। इसके बाद पुलिस ने रुद्रपुर की एक सामाजिक संस्था से 13 वर्षीय नाबालिग की काउंसलिंग करवाई। काउंसलिंग के उपरांत संस्था की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।