



सितारगज। बिडोरा मझोला में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा का आयोजन के साथ ही नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का शुभारंभ हुआ। दूध वाले कुआ नानकमत्ता से कलश यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बिडोरा पहुंची। 1 अगस्त से 9 अगस्त तक श्रीमद् देवी भागवत पुराण का कथा वाचन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा तथा 10 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुरुक्षेत्र से आए आचार्य मधुसूदन जी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।
आज के प्रति कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री राम भरोसे गिरी जी सिद्धेश्वर शिव मंदिर समिति सम्मानित अध्यक्ष धर्म सिंह राणा, कृष्ण कुमार आचार्य, भास्कर सम्मल ग्राम प्रधान बिडोरा आचार्य मधुसूदन, सुखदेव सिंह राणा, आनंद सिंह राणा, कमल, प्रदीप, अशोक, कपिल, अनिल, नंद सिंह आदि थे।