जग्गी बंगर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए कमलेश चंदोला

खबरे शेयर करे -

अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंदर सिंह बिष्ट को 1415 मतों से हराया

हल्दूचौड़। तमाम पूर्वानुमानों को सच साबित करते हुए युवा सामाजिक भाजपा नेता कमलेश चंदोला ने जनपद नैनीताल की 22 जग्गी बंगर हल्दूचौड़ जिला पंचायत सीट को बड़े अंतर से जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट को 1415 मतों से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि दोनों ही भाजपा नेता स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे क्योंकि भाजपा ने चुनाव पूर्व किसी को भी अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित नहीं किया था इस सीट पर चुनाव लड़ रहे तीसरे प्रत्याशी मोहित गोस्वामी महज 302 वोट प्राप्त कर पाए और उनकी जमानत जब्त हो गई जबकि 216 मत निरस्त हो गए।
कमलेश चंदोला की जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। बड़ी संख्या में समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इधर कमलेश चंदोला ने समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जन उम्मीदों पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा जिला पंचायत सदस्य से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इस सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया था लिहाजा 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिस पर मोहित गोस्वामी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे जबकि कमलेश चंदोला तथा इंदर सिंह बिष्ट दोनों ही भाजपा पृष्ठभूमि से जुड़े हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसी को भी अपना समर्थन नहीं दिया था लिहाजा श्री चंदोला तथा श्री बिष्ट दोनों ने ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना दमखम दिखाया। इधर कमलेश चंदोला द्वारा क्षेत्र में वर्षों से सामाजिक कार्य करने का जनता ने इनाम दिया और उनके पक्ष में जबरदस्त वोटिंग कर उनकी जीत का मार्ग प्रशस्त किया इंदर सिंह बिष्ट के साथ जहां अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की टीम खड़ी थी। वहीं युवा एवं मातृशक्ति का रुझान कमलेश चंदोला के पक्ष में दिखाई दिया इसके अलावा हर वर्ग हर उम्र के लोगों ने भी उन्हें सपोर्ट किया जिसकी वजह उनके द्वारा लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना रहा 6 राउंड तक चली मतगणना के प्रथम चक्र में चंदोला 23 वोटों से पीछे रह गए लेकिन बाद में उन्होंने गजब की धुआंधार पारी खेली और अपने निकटतम प्रत्याशी को जीत के नजदीक पहुंचने का मौका नहीं दिया और 1415 वोटों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहे इधर उनकी जीत पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पीतांबर दत्त दुम्का एडवोकेट हर मोहन बिष्ट समाजसेवी शुभम अंडोला चंद्र बल्लभ खोलिया खीम सिंह बिष्ट नवीन चंद्र बमेटा प्रकाश भट्ट, एनके मिश्रा, डॉ उमेश चंदोला खीमानंद बलसूनी जीवन चंद्र दुम्का समेत अनेकों लोगों ने शुभकामनाएं दी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *