Homeउत्तराखंडअघोषित विद्युत कटौती को लेकर विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग के...

अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों संग की बैठक

Spread the love

रुद्रपुर। जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर शहर के विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने शहर में हो रही विद्युत रोस्टिंग को लेकर विद्युत विभाग को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही विद्युत कटौती की जाए और विद्युत कटौती की सूचना दी जाए, जिससे जनता को परेशानी न हो। कहा कि विद्युत विभाग को काफी सुधार लाने की जरूरत है। विधायक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पुष्कर सिंह धामी को निरन्तर विद्युत कटौती की सूचना मिल रही थी, जिसलर उन्होंने साफ निर्देशित किया है अधिकारियों से बिजली कटौती का कारण पूछकर दुरुस्त करने का प्रयास करें। जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों संग बैठक कर विद्युत कटौती की परेशानियों को जाना व उन्हें निर्देशित किया कि विद्युत कटौती की सूचना पूर्व में दे दी जानी चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा न हो। व्यवस्था सुधार को लेकर रचना बनाई जाए व कटौती के कारण को सुनिश्चित करें। उन्होंने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि मैं गाली देने या ऊंची आवाज में बात करने वाला विधायक नहीं हूं। मैं कार्य व परिणाम में विश्वास रखता हूँ। उन्होंने साफ निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। जिसकी समीक्षा 1 माह बाद पुनः की जाएगी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!