काशीपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गैंग का किया पर्दाफाश।
मोटरसाइकिल चोरी गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार।
आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद।
01 आरोपी पर दर्ज हैं 22 मुकदमे।
दिनांक 10.7.2024 को श्री राहुल शर्मा निवासी मौ० शिवनगर थाना काशीपुर की हुयी मोटर साईकिल चोरी की घटना के खुलासे की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के कम में उ०नि० श्री विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये ।
घटना का खुलासा उ0नि0 श्री विपुल जोशी के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दिये संदिग्धों की की पतारसी एंव सुरागरसी की गयी तथा दौराने सयुक्त चैकिंग अभियान के तहत बाजपुर रोड़ से वाहन चैकिंग में प्रदीप यादव को मय चोरी की मोटर साईकिल होण्डा साईन के साथ गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त गणों की निशादेही पर एक चोरी का चैसिस तीन मोटर की टंकिया व मडगार्ड कवर बरामद किया गया तथा अभियोग में धारा 411,413,414 भादवि की वृद्धि की गयी । अपराध करने का तरीका अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह नशे के आदि है अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरियों करते है तथा चुरायी गयी मोटर साईकिलों को मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में मोटर साईकिल को विभिन्न हिस्सों में काटकर, मोटर साईकिल के पार्टसों को दुकान में बेच देते है।
गिरफतार अभियुक्त
1- प्रदीप यादव पुत्र श्री रूप चन्द्र यादव नि० मौ० थाना साबिक थाना काशीपुर
2 – सोनू मसीह पुत्र श्री आनन्द सिंह नि० फकीरपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद ।
3- जयप्रकाश यादव पुत्र नन्द किशोर यादव निवासी हनुमान मन्दिर के पास लाईनपार थाना मझोला जिला मुरादाबाद ।
बरामदगी का विवरण
1- चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला
2- एक चोरी का चैसिस
3- तीन मोटर की टंकिया
4- मडगार्ड कवर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रदीप यादव
1- एफआईआर नम्बर 137/16 धारा 379/411/420 भादवि 2- एफआईआर नम्बर 177/16 धारा 379/411/420 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 197/16 धारा 379/411/420/467/4 /411/420/467/468/471 भादवि 4- एफआईआर नम्बर 343/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
5- एफआईआर नम्बर 344/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
6- एफआईआर नम्बर 346/16 धारा 379/411/420/467/468/4714 भादवि
7- एफआईआर नम्बर 348/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
8- एफआईआर नम्बर 349/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
9- एफआईआर नम्बर 350/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
10- एफआईआर नम्बर 351/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
11-एफआईआर नम्बर 540/10 धारा 379/411 भादवि
12-एफआईआर नम्बर 53/11 धारा 379/411 भादवि
13-एफआईआर नम्बर 72/11 धारा 379/411 भादवि 14-एफआईआर नम्बर 75/11 धारा 379/411 भादवि
15-एफआईआर नम्बर 82/11 धारा 379/411 भादवि
16-एफआईआर नम्बर 12/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम 17-एफआईआर नम्बर 185/16 धारा 363/366 भादवि
18-एफआईआर नम्बर 91/11 धारा 379/411 भादवि
19-एफआईआर नम्बर 319/24 धारा 379/411/413/414 भादवि
20-एफआईआर नम्बर 13/17 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम 21-एफआईआर नम्बर 83/16 धारा 379/411 भादवि थाना आईटीआई
22-एफआईआर नम्बर 156/16 धारा 379/411/420 भादवि थाना आईटीआई