Homeउत्तराखंडपूर्व विधायक शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर लगाए मौजूदा विधायक तिलक राज...

पूर्व विधायक शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर लगाए मौजूदा विधायक तिलक राज बेहड़ पर गंभीर आरोप

Spread the love

रुद्रपुर/किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जमकर कटाक्ष किए। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक ने व्यक्ति गत आरोप भी लगाए और विधायक पुत्रों को भी घसीट लिया। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक के नाम के साथ जी का संबोधन क रते हुए कहा कि तिलकराज बेहड़ के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? जब वो छठ घाट को लेकर काम कर रहे हैं। कहा कि सत्ता की हनक हम नहीं, विधायक

बेहड़ खुद दिखा रहे हैं। पूछा कि पप्पू शाही को मरवाते समय सत्ता की हनक कि सने दि८ााई है? कहा कि क्यों वो अपनी पार्टी के उन लोगों पर कार्यवाही की मांग नहीं कर रहे हैं, जो गौ हत्या के आरोप में जेल भी गए हैं। हिष्टमत है तो उन्हें पार्टी से बाहर निक लवाइए। आप वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में छठ पूजा को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बेहड़ की पार्टी के सबसे बड़े लीडर पूर्व सीएम हरीश रावत ने किच्छा के लिए १९ घोषणाएं की थी। जिसे उन्होंने पूरा नहीं कि या। आज जब हमारे सीएम जो विकास के लिए काम कर रहे है उनके सामने किच्छा के विकास की बात कर रहे हो। कहा कि जब किच्छा में सेटेलाइट एष्टस का शिलान्यास हो गया है तब के वल

मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण की मांग करना कि तना जायज है। शुक्ला ने कहा कि हमारे पास विजन है, रोडमैप है लेकिन आपके पास क्या है? कहा कि आप

अपने पुत्रों की चिंता करो, उनके कारनामों की चिंता करो। आज जो अच्छे संस्कार दिए होते तो चिराग कालड़ा के घर जो घटना हुई वो घटना नहीं होती। कौन जुआं

खिलवाता है। ऐसी बाते करने लगुंगा तो बात बहुत दूर तक जाएगी। लेकिन आपको अपने वादों को पूरा करना चाहिए। आपने भम्र फैलाकर चुनाव जीत लिया है तो लोगों की

चिंता करिए। शुक्ला ने कहा कि रंगे सियार जो शेर बनकर घूम रहा था उसका रंग उतरने लगा है। जनता को पछतावा हो रहा है, लोग अगले चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। मुझे अफ सोस है कि विधायक जी कोई बड़ी बात नहीं कर पाए। वो जो मांग कर रहे हैं उन्हें मैं पहले ही कर चुका हूं। अवैध खनन आपके द्वारा किए जाते थे। आज लगाम क स दी गई है, इसलिए ही बेचौन हो रहे हो। इतने बड़े तुर्रमखां हो तो एक माह के अंदर

एसडीएम और सीओ को हटवाके दिखाओ। अगर नहीं तो यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करो। कांग्रेस का खेल खत्म है


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!