




किच्छा। कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी पर किच्छा के रोडवेज बस स्टैण्ड पर अज्ञात कार सवार लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि अभी हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस पूरे मामले में सक्रिय हो गई है और जांच में जुट गई है।

