Homeउत्तराखंडकिच्छा पुलिस ने किया 2 दिन पूर्व हुए शंभू मर्डर केस का...

किच्छा पुलिस ने किया 2 दिन पूर्व हुए शंभू मर्डर केस का खुलासा, कांग्रेसी नेता निकला आरोपी

Spread the love

किच्छा। शहर में दो दिन पूर्व हुए मर्डर का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने किया उन्होंने बताया कि मृतक शंभू साइकिल से लकड़ी लेने जंगल गया था वही बंडीआ निवासी किसान वा कॉन्ग्रेसी नेता बाबू सिंह द्वारा अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत में तार से करंट छोड़ रखा था जिससे मृतक शंभू करंट से अधमरा हो गया जिस पर खेत मालिक बाबू सिंह के कहने पर 3 नौकरों द्वारा मृतक संभू को खेत किनारे ले जाकर उसके दोनों पैर जांघों के पास हथियारों से काट दिए और करंट के तार और दाव वहीं पास में छुपा दिए पुलिस ने मर्डर के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया जिसमें सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों से पूछताछ सारे मामले का पर्दाफाश हुआ पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया है।

पुलिस टीम के सामने थपथपाई एसएसपी ने एसएसआई की पीठ, कोतवाल को लगाई फटकार

किच्छा कोतवाली पहुंचे उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने पुलिस टीम इनाम देने की घोषणा की और कहा कि किच्छा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही मर्डर का खुलासा कर दिया वहीं उन्होंने किच्छा पुलिस टीम में एसएसआई गोविन्द सिंह मेहता की सबसे ज्यादा पीठ थपथपाई वही किच्छा कोतवाली में सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर किच्छा कोतवाल को फटकार भी लगाई


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!