रुद्रपुर। भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्नमंच का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग में जेसीज पब्लिक स्कूल तथा सीनियर वर्ग में एमीनिटी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेन्द्र तुलसयान, परिषद के प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, प्रान्तीय प्रयवेक्षक दीपक अरोरा ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुषपार्चन कर किया गया |
प्रान्तीय संयोजक संजय राधू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत को जानो, भारत विकास परिषद की एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है जिसमें सर्वप्रथम शाखा स्तर पर सभी विद्यालयों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष विवेकानन्द शाखा द्वारा रुद्रपुर नगर के 17 विद्यालयों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें 4451 बच्चों ने प्रतिभाग किया, इन्हीं विद्यालयों से लिखित परीक्षा के दोनों वर्गों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं की टीमें आज यहाँ शाखा स्तरीय प्रशांमञ्च में प्रतिभाग कर रही हैं, यहाँ पर दोनों वर्गों कि विजेता टीमें 29 अकतूबर को खटीमा मे आयोजित होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी|
शाखा सचिव हरीश ग्रोवर ने बताया कि आज प्रश्नमंच प्रतियोगिता में नगर के जेसीज पब्लिक स्कूल, आरएएन पब्लिक स्कूल, ब्लूमिंग ड़ेल्स मॉडर्न स्कूल, एमीनिटी पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड एकेडमी, विज़्डम पब्लिक स्कूल, किड्स कैरियर पब्लिक स्कूल, पाथ सीकर इंटरनेशनल स्कूल, फिफ़थ सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल, भँजुराम अमर पब्लिक स्कूल, अमर इंटरनेशनल स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, रेडिएंट पब्लिक स्कूल, आशुतोष विद्या मंदिर, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, लालपुर पब्लिक स्कूल की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं | जूनियर वर्ग में 16 तथा सीनियर वर्ग में 13 विद्यालयों कि टीमें मुकाबला कर रही हैं |
कार्यक्रम के प्रथम भाग में जूनियर वर्ग की 13 टीमों ने डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित भारतीय धर्म, संस्कृति, इतिहास, विज्ञान,खेल, अर्थव्यवस्था तथा समसामयिक प्रश्नों का उत्तर दिया, सभी चक्रों के सम्पन्न होने के पश्चात रोचक मुकाबले में प्रथम स्थान पर आर ए एन पब्लिक स्कूल तथा जेसीज पब्लिक स्कूल के बीच ड्रॉ होने के बाद टाइ ब्रेकर मुकाबले में भी दोनों टीमों ने समान अंक प्राप्त किए, इसके पश्चात दोनों टीमों से तीन तीन अतिरिक्त प्रश्न पूछे गए जिसमें जेसीज पब्लिक स्कूल ने तीनों प्रश्नों का सही उत्तर देकर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने द्वितीय स्थान तथा पाथ सीकर इंटरनेशनल स्कूल तथा फिफ़थ सेन्टेनरी स्कूल ने समान अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
मुख्य अतिथि राजेन्द्र तुलसयान ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भारत विकास परिषद सदस्यों का ज्ञानवर्धन कार्यक्रम आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया, रुद्रपुर नगर के मेयर रामपाल सिंह ने भी कार्यक्रम में पधार कर छात्र छात्राओं का तथा शाखा सदस्यों का उत्साहवर्धन किया |
सीनियर वर्ग के रोचक मुकाबले में एमीनिटी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने द्वितीय तथा जेसीज पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
जूनियर वर्ग कि विजेता जेसीज पब्लिक स्कूल तथा सीनियर वर्ग की विजेता एमिनिटी पब्लिक स्कूल की टीम 29 अक्टूबर को खटीमा में प्रान्तीय स्तर कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी|
प्रतियोगिता का संचालन अध्यक्ष संजय खेड़ा, कोषाध्यक्ष अक्षय गहलोत, संजय राधू, आदित्य गौतम, हेमेन्द्र गंगवार तथा पुष्पक अग्रवाल ने किया |
सभी विजेताओं को ट्रॉफी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए |
कार्यक्रम में रुद्रपुर शाखा के सचिव कीर्ति निधि शर्मा, शाखा सदस्य शीशपाल सिंह, स्नेह राधू, रीमा खेड़ा नगर निगम के हरीश चौधरी आदि उपस्थित रहे|