रुद्रपुर। भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा का आयोजन नगर के 15 विद्यालयों के 4460 विद्यार्थियों के लिए किया गया।
विवेकानन्द शाखा सचिव हरीश ग्रोवर ने प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद् के संस्कार सूत्र के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली एक अभिनव प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं को भारत के गौरवशाली अतीत एवं प्रगतिशील वर्तमान के संबंध में प्रतियोगी माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया जाता है।

लिखित परीक्षा में भारत के धर्म, संस्कृति, इतिहास, खेल, राजनीति, लेखन, उपलब्धियों और विविध विषयों सहित सम सामयिक घटनाओं पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका उत्तर ओएमआर शीट के माध्यम से विद्यार्थियों को देना होता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छोटे विद्यालयों के बच्चे भी ओएमआर शीट और प्रतियोगी परीक्षाओं से परिचय प्राप्त करते हैं, तथा भारत को जानो पुस्तक के माध्यम से अपने देश से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी भी प्राप्त करते हैं।
प्रतियोगिता के संयोजक अभि अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के लिए दो चरणों में आयोजित की जाती है प्रथम चरण लिखित परीक्षा का आयोजन विद्यालयों में किया जाता है, आज पूरे प्रांत में परिषद् की 20 से अधिक शाखाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र के 300 से अधिक विद्यालयों में 45000 से अधिक विद्यार्थियों के लिए इस लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है।
रुद्रपुर नगर की तीनों शाखाओं के माध्यम से 40 विद्यालयों के 10000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवाया है।
विवेकानन्द शाखा के सदस्यों के माध्यम से रुद्रपुर नगर के 15 विद्यालयों के 3860 विद्यार्थियों ने आज लिखित परीक्षा में भाग लिया है।
शाखा के कोषाध्यक्ष अक्षय गहलौत ने प्रतियोगिता के प्रारूप के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए विवेकानन्द शाखा सदस्यों द्वारा सभी विद्यालयों में संपर्क करके विद्यार्थियों की संख्या प्राप्त की गई और आज सदस्यगण विद्यालयों में जाकर ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा संपन्न करवा रहे हैं।
लिखित परीक्षा के बाद प्रत्येक विद्यालय से जूनियर और सीनियर ग्रुप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की टीमें प्रश्नमंच में भाग लेंगी।
भारत विकास परिषद के उत्तराखण्ड पूर्व प्रांत के रक्तदान संयोजक संजय राधू ने विवेकानन्द शाखा सदस्यों और विद्यालयों के प्रबंधन, प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानन्द शाखा सहित रुद्रपुर नगर की तीनों शाखाओं एवं प्रांत की सभी शाखाओं के सदस्यों ने विद्यालयों के सहयोग से इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया है इसके लिए प्रांत की ओर से सभी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में विद्यालयों द्वारा इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
इस वर्ष विवेकानन्द शाखा द्वारा जेसीज पब्लिक स्कूल, आर ए एन पब्लिक स्कूल, कृष्णा इंटर कॉलेज, एमिनिटी पब्लिक स्कूल, ब्लूमिंग डेल्स, भंजूराम अमर, न्यू सनशाइन, शारदा पब्लिक स्कूल, आशुतोष विद्या मंदिर, विजडम पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड एकेडमी सहित 15 विद्यालयों में विवेकानन्द शाखा सदस्यों द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शाखा के सदस्यों स्नेह राधू, अंजली नारंग, ज्योति सुखीजा, अंजू सिंह, अंजू ग्रोवर, कनिका अग्रवाल, प्रिया गर्ग, आस्था तनेजा, सुरभी अग्रवाल, विरेंद्र सुखीजा, विमल अरोरा, हेमेंद्र गंगवार, अरविंद अग्रवाल, राजकुमार मिगलानी, आदित्य गौतम, प्रतीक तुलस्यान, सौरभ अग्रवाल, पवन कक्कड़, मोहित जिंदल, शीशपाल सिंह द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर लिखित परीक्षा संपन्न करवाई गई।