बाजपुर। पंजाब नेशनल बैंक के 129 वा फाउंडेशन डे उपलक्ष में श्री कृष्णा हॉस्पिटल द्वारा न्यू सीट जांच शिविर लगाया गया।दौरान पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी एवं कस्टमरो ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जांच कराई गई।श्री कृष्णा हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन एवं मेडिकल डॉ.राजीव शर्मा ने बताया कि 100 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है जांच में फ्री कंसल्टेशन लिवर की जांच, किडनी,पेशाव कोलेस्ट्रॉल,थायराइड,टाइफाइड,जैसी जांचें श्री कृष्णा हॉस्पिटल के द्वारा फ्री की गई है।कस्टमरो को दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई।पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर डॉ रवि,राधिका,नेहा,समरीन,शमा आदि मौजूद थे।