एससी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय (महिला) हॉकी सफलतापूर्वक सम्पन्न

खबरे शेयर करे -

एससी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय (महिला) हॉकी सफलतापूर्वक सम्पन्न

 

 

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय 2-0 बनी चैंपियन

 

 

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी का सफलतापूर्वक समापन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच डीएसबी कैंपस नैनीताल एवं राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें काशीपुर 3-0 विजई हुए। फाइनल मुकाबला एमबीपीजी हल्द्वानी और राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के बीच खेला गया जिसमें काशीपुर ने हल्द्वानी को 2-0 हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पूर्व उपनिदेशक खेल एससी पांडे, कुमाऊं विश्व विधालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, आईआईपी देहरादून के वरिष्ठ प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ. नीरज आत्रेय ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि एससी पांडे एवं डॉ. नागेंद्र शर्मा ने सम्मत एससी गुड़िया आईएमटी परिवार का आभार व्यक्त किया।


खबरे शेयर करे -