एमेनिटी की अनुष्का ने 12वीं और 10वीं में गरिमय ने किया टॉप

खबरे शेयर करे -

एमेनिटी की अनुष्का ने 12वीं और 10वीं में गरिमय ने किया टॉप

रूद्रपुर । सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल के विद्याथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हाईस्कूल व इंटर में जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। वहीं इंटर की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। जनपद के हाईस्कूल के टापरों में एमेनिटी के गरिमय जोशी 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे तो इसी विद्यालय का छात्र रिषभ कुमार सिंह 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। इतना ही नहीं जनपद के इंटर टापर में एमेनिटी की अनुष्का प्रीतम 99.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले व तन्वी राजवंशी 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त इंटर में अर्नव राय ने 97.8 प्रतिशत, अर्जुन सिंघल व अनमोल प्रीत कौर ने 97.6 प्रतिशत तथा दक्ष ग्रोवर ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल रिजल्ट में गरिमय जोशी ने 99.6 प्रतिशत, रिषभ कुमार सिंह ने 99 प्रतिशत, कशिश वर्मा व कशिश सिंह ने 98.6 प्रतिशत, वरन्या वत्स ने 98.2 प्रतिशत तथा वरदान सहरावत ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये। विद्यालय के गुरूजनों ने परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सभी छात्र छत्राओं को शुभकामनायें दी है।


खबरे शेयर करे -