



काशीपुर। बाइक पर कच्ची शराब ले जाते शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब व बाइक कब्जे में ले ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम और बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुंडेश्वरी चौकी पुलिस द्वारा गुरदेव सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम जगतपुर, कुण्डेश्वरी को बाइक नंबर यूके 06-एक्स-6422 से एक रबड़ की ट्यूब में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए वन चौकी जुड़का कुंडेश्वरी के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार व दीवान गिरी थे।


I found this very helpful and will be sharing it with my friends.