Homeउत्तराखंडG.D. गोयनका पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य बैसाखी समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम का...

G.D. गोयनका पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य बैसाखी समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

रुद्रपुर। शहर स्थित जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशाल फन मेले के साथ साथ स्पोर्टस एक्टिविटी भी की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रबंधक अतुल गोयल व रुचीं गोयल ,मुकुंज गोयल ,शिवाली गोयल की मौजूदगी रही। इस फन मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना व वैशाखी त्योहार के महत्व को समझाना था। यह वैशाखी का त्यौहार उन कृषकों की खुशियों को उजागर करता है, जिनकी फसलें कटकर तैयार हैं। इस फन मेले में तरह-तरह के स्टॉल और झाँकियाँ लगाई गयी। जिसमें ग्रामीण अंचल के संपूर्ण परिदृश्यों को दिखाने की भी कोशिश की गई। एक ओर जहाँ शिक्षाप्रद स्टॉल में विज्ञान, कम्प्यूटर व रोबोट से संबंधित जानकारियाँ दी गई, वहीं दूसरी ओर छात्रों के लिए फनी स्टॉल व फूड स्टॉल की भी व्यवस्था थी। इस दौरान भांगड़ा, गतका आदि कार्यक्रम भी हुए। अभिभावकों के लिए रखे गए फन गेम ने सभी लोगों को लोट पोट कर दिया। इस कार्यक्रम को एक नया रूप देने में विद्यालय की डॉयरेक्टर आभा पटेल व प्राचार्या रूपाली पुरी का विशेष योगदान रहा। अंत में विद्यालय की प्राचार्या रूपाली पुरी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं फैशन शो में शामिल अभिभावक महिलाओं को पुरस्कृत किया। लकी ड्रा में एक ओर जहाँ विद्यालय की प्राचार्या रुपाली पुरी की बेटी अर्शिया पूरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर पावनी व रक्षित दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!