रूद्रपुर । पावन नवरात्र के सप्तमी दिवस पर गत रात्रि होम्स ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी फेज-7 में माँ भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने पूजा अर्चना के साथ पावन ज्योत प्रज्वलित कर मां भगवती जागरण का शुभारंभ किया। इससे पूर्व सांसद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ तथा भाजपा नेता विपिन जलहोत्रा का आयोजकों द्वारा शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री भट्ट तथा श्री चुघ ने मां दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पावन नवरात्र पर्व में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है। वैसे मां का आर्शीवाद सभी भक्तों पर हमेशा ही बना रहता है। उन्होने कहा कि अष्टमी एवं नवमी नवरात्र पर कन्या पूजन का भी विशेष महत्व माना गया है। इस दौरान भजन गायक कलाकारों ने मां भगवती के कई भजन सुनाकर भक्तजनों को मां की भक्ति में मग्न कर दिया। प्रातः तारा रानी की कथा के पश्चात मां की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सुधीर चौधरी, मनोज सैनी, सुनील मिश्रा, मुकुट यादव, सुमित कुमार, अनुज त्यागी, कांडपाल, हरीश मिश्रा, कांति सक्सेना, दिनेश गंगवार, अमित कुमार देव ग्रीन वेलफेयर सोसायटी फेज-7 कालोनी वासी व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।