



अपने कार्यकर्ताओं द्वारा खुद का ही स्वागत करा रहे मुख्यमंत्री, बेरोजगार युवाओं से कराना चाहिए स्वागत : कापड़ी
रुद्रपुर। गत दिवस हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा मामले में नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रेस वार्ता में कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं में नकल हो रही है और पैसे लेकर पेपर लीक किये जा रहे हैं और जब युवा इस मामले को उठाते हैं तो पुलिस बल के जरिये उनकी आवाज को दबा दिया जाता है। बीते समय में भी पुलिस भर्ती परीक्षा, पटवारी परीक्षा में भी धांधली सामने आई थी। जिसके विरोध में युवाओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन भी किया था लेकिन भाजपा के सरंक्षण रह रहे सफेदपोश नकल माफिया थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गत दिवस हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी पुनः धांधली सामने आई है। कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में परीक्षा के लिए चार सेट बनाए गए थे, जिसमें चारों ही सेट में एक ही जैसे प्रश्न व उसके विकल्प थे, जो भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली को प्रदर्शित करता है।
श्री कापड़ी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में हो रही नकल को लेकर कांग्रेस ने युवाओं के साथ मिलकर सड़क से सदन तक प्रदर्शन किया है। निरंतर हो रही नकल से युवा निराश हैं। जिसपर सरकार गंभीर नहीं है। युवा जब भी इसका विरोध करते हैं तो प्रदेश की भाजपा सरकार पुलिस बल के जरिये उनका उतपीड़न करती है और संगीन धाराओं में उनपर मुकदमा दर्ज कर जेल में डलवा देती है। श्री कापड़ी ने कहा कि सरकार को पहले आयोग को दुरुस्त करना चाहिए, उसके बाद ही भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही नकल विरोधी कानून को लेकर हो रहे स्वागत कार्यक्रम पर भी नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में नकल विरोधी कानून को लेकर हो रहे स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही प्रदेश के सीएम का स्वागत किया जा रहा है। कहा कि यदि स्वागत कराना है तो युवाओं से कराओ भाजपा के कार्यकर्ताओं से नहीं। इस दौरान सुमित्तर भुल्लर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, सौरव चिलाना, सीपी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, पार्षद मोहन खेड़ा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।