



रुद्रपुर। उत्तराखंड के प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की 100 दिन की सरकार जनता के हित में कार्य नहीं कर रही है और जनता लगातार कर्ज के बोझ में दब रही है। मौजूदा सरकार में प्रति व्यक्ति 95000 रुपए कर्जा है, जिससे आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद आम आदमी को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और चार धाम जाने वाले यात्री भी परेशान हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अन्य हिमालई राज्यों की भांति उत्तराखंड में जीएसटी में छूट देने की मांग की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस में हो रही राजनीति पर भी जवाब देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की आपसी लड़ाई है, जिसे आपस में बैठाकर सुलझा लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा।