टांडा उज्जैन पुलिस चौकी टीम ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
काशीपुर। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी की टीम ने 50 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम ने टांडा चौराहा पर बैरियर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दढ़ियाल फाटक के पास सोनू पुत्र नन्हे निवासी पंडित नगला थाना कटघर जिला मुरादाबाद को 50 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उसका चालान किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मनोज जोशी,
कांस्टेबल दिनेश त्यागी व जोगिंदर थे।