काशीपुर में प्राइम हॉस्पिटल के सहयोग से 28 अप्रैल को होगा मैराथन का महाकुंभ
काशीपुर। आगामी रविवार 28 अप्रैल को काशीपुर में प्राईम हॉस्पिटल द्वारा एक ‘क्वार्टर मैराथन रेस’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काशीपुर एवं आसपास के क्षेत्रवासी भाग लेंगे। प्राईम हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ. अर्जुन सिंह बोहरा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस ‘क्वार्टर मैराथन रेस’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काशीपुर एवं इसके आसपास की जनता को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस रेस में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। यह रेस सरवरखेड़ा पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर प्राईम हॉस्पिटल, रामनगर रोड काशीपुर में सम्पन्न होगी। मैराथन रेस की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है। मैराथन के दौरान जगह-जगह पीने का पानी एवं अन्य प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी रहेगी एवं अस्पताल के वालंटियर द्वारा क्वार्टर मैराथन रेस को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये संपूर्ण व्यवस्था बनाई जाएगी। इस आयोजन में पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
वहीं, प्राईम हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल बोहरा ने बताया कि पूरी टीम द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है। प्रतिभागियों को मैराथन रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने काशीपुर वासियों से इस मैराथन रेस में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। बताया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से प्राईम हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन कराकर मैराथन रेस में भाग ले सकते हैं। वार्ता के दौरान तारा दत्त जोशी, विक्रम ठाकुर, काजल सिंह, प्रेरणा बिष्ट, विकास बेदी, प्रमोद कुमार, अनुज चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।