Homeउत्तराखंडनैनीताल हाइवे पर टला बड़ा सड़क हादसा ट्रक ने दो बार कार...

नैनीताल हाइवे पर टला बड़ा सड़क हादसा ट्रक ने दो बार कार को मारी टक्कर

Spread the love

नैनीताल हाइवे पर टला बड़ा सड़क हादसा ट्रक ने दो बार कार को मारी टक्कर

समाजसेवी सुशील गाबा पहुंचे मौके पर, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बड़े कदम उठाने की मांग

 

रूद्रपुर शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी 48 घंटे पहले ही जहां नैनीताल मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में गर्भवती समेत चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था, वही आज इसकी पुनरावृत्ति होते बाल बाल बच गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी डीके चौहान अपनी धर्मपत्नी पूजा चौहान और अपने बेटों गुरप्रीत, साहिल व अंकित के साथ अपनी रिश्तेदारी में दिल्ली की तरफ जा रहे थे नैनीताल रोड पर एनिग्मा जिम के सामने उनके वाहन को पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी बुरी थी कि वह गाड़ी वापस घूम गई और तब ट्रक ने दोबारा उसकी दूसरी बार टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। गनीमत रही की पूरी घटना में परिवार को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। घटना के वक्त ट्रक नो एंट्री के अंदर था या बाहर यह अभी पुलिस सूत्रों के अनुसार कंफर्म नहीं हुआ है। लेकिन एक बात तो तय है की रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है। दुर्घटना स्थल के सामने एनिग्मा जिम में व्यायाम कर रहे हैं समाजसेवी सुशील गाबा ने जैसे ही घटना के बाद जाम लगा देखा तो तुरंत वह दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घबराए हुए परिवार को सहारा देते हुए उनको एक तरफ बैठाया । मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी और सुशील गाबा ने दुर्घटना के बाद पूरे यातायात को व्यवस्थित किया और लगे हुए जाम को खुलवाने प्रारंभ कर दिया। जब उन्होंने देखा कि नो एंट्री में कम से कम पांच ट्रक खड़े हैं तो वहां पूरे सिस्टम पर बरस पड़े। गाबा ने कहा कि जनपद की पुलिस के मुखिया को चाहिए कि जब 7:00 बजे नो एंट्री होती है तो सिडकुल मोड़ पर ही मालवाहक वाहनों को रोकने की व्यवस्था हो जाए । श्री गाबा  ने प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी विधायक शिव अरोड़ा एवं एसएसपी मंजूनाथ टीसी से अपील की कि उन्हें रुद्रपुर की यातायात व्यवस्था को गंभीरता से सुधारने के लिए कदम बढ़ाने चाहिए अन्यथा रुद्रपुर में ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेगी और आम जनमानस को काफ़ी दिक्क़त होती रहेगी जिससे कि सरकार के खिलाफ भी रोष हो सकता है


Spread the love
Must Read
Related News