Homeउत्तराखंडविधायक शिव अरोरा ने प्रदेश मे अवैध मदरसों ओर मदरसों मे आये...

विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश मे अवैध मदरसों ओर मदरसों मे आये दिन सामने आ रहे यौन उत्पीड़न के मामले पर विपक्ष को घेरा, तो सदन मे विपक्ष के लोग इसपर बगले झकते नजर आये

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश मे अवैध मदरसों ओर मदरसों मे आये दिन सामने आ रहे यौन उत्पीड़न के मामले पर विपक्ष को घेरा, तो सदन मे विपक्ष के लोग इसपर बगले झकते नजर आये

विधायक बोले उधम सिंह नगर के एक गांव के मदरसे मे मौलवी द्वारा किये गये यौन उत्पीड़न पर विपक्ष मोन क्यों

लायन ऑर्डर की चिंता करने वाली कॉंग्रेस तुष्ठिकरण की राजनीति करने से बाज आये

 

रुद्रपुर। गैरसेण विधानसभा सत्र के दौरान सदन मे विपक्ष ने प्रदेश के लॉयन ऑर्डर पर चर्चा की जिसमे विपक्ष के नेता सहित, विपक्ष के सभी कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश मे छोटे बड़े हर प्रकार के अपराध पर चर्चा की, जिसमे उधम सिंह नगर से विपक्ष के नेता, उप नेता प्रतिपक्ष व कई विधायक इस जिले से आते है उन्होंने सभी अपराधों का जिक्र तो किया लेकिन समुदाय विशेष वोट बैंक की राजनीति खतरे मे न आये इसको लेकर वह एक घटना का जिक्र करने से बचते नजर आये,

विधायक शिव अरोरा ने पलटवार करते हुए कहा की हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस उधम सिंह नगर मे रुद्रपुर क्षेत्र से लगे हुए मलसी गांव मे एक सप्ताह पहले मदरसे मे मौलवी द्वारा बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर अपने कमरे मे यौन उत्पीड़न करता है ओर जिसमे पीड़िता द्वारा बताया गया की उसके मदरसे मे जाने के दो से तीन दिन के अंदर हीं उसके साथ इस प्रकार की अश्लील हरकते शुरू हो गयी थी, साथ हीं मौलवी उसको डराता था कि अगर घर मे कुछ बोलोगी तो तुम्हारे परिजनो को जादू कर के मार दूंगा जिससे पीड़िता डर गयी थी, लेकिन जैसे हीं घटना सामने आयी उस मौलवी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया, जिसमे अभी तक 4 पीड़िता सामने आयी है साथ हीं सम्भवना है ओर भी इस प्रकार की उत्पीड़न का शिकार हुए पीड़िता होंगी।

 

विधायक शिव अरोरा बोले इस पर प्रकार के जघन्य अपराध ओर उत्तराखंड मे अवैध मदरसों का संचालन उसमे इस प्रकार के यौन उत्पीड़न जैसे मामले आये दिन सामने आना आखिर इनको कौन संरक्षण दे रहा है कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए है यह मलसी गांव की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है उत्तराखंड देवभूमि है यह पर ऐसे घटिया करतूत हमारे राज्य की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही है जिससे उत्तराखंड मे जनसंख्या असंतुलन ओर अवैध मजारों के नाम पर कब्जे कर राज्य मे सुनियोजित साजिश चल रही है जो एक चिंता का विषय है,यह बिल्कुल बर्दाश नहीं किया जायेगा, आखिर विपक्ष का इस अमानवीय विषय पर मोन होना ओर एक शब्द मौलवी के खिलाफ बोलने की हिम्मत न जुटाना क्या दर्शता है। आखिर इन मौलवियों के पीछे कौन है किनके बल पर अवैध मदरसे संचालन ओर मदरसों मे लगातार यौन उत्पीड़न कि घटनाये हो रही है।

 

विधायक शिव अरोरा ने विपक्ष से सवाल किये क्या यह अपराध की श्रेणी मे नहीं आता आखिर विपक्ष को इस विषय की चिंता क्यों नहीं हुई क्या इस विषय पर चर्चा से उनका मुस्लिम बैंक खतरे मे आ जायेगा। विधायक शिव अरोरा बोले यह विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति को दर्शाता है जहाँ उनको प्रदेश मे अपराध की चिंता तो होती है मगर मौलवी के इस जघन्य अपराध पर वह सब मोन नजर आते है क्योकि इस पर चर्चा से उनका एक विशेष वोट बैंक खतरे मे आ जायेगा, विधायक शिव अरोरा ने इस पर सदन मे सख्त विरोध दर्ज करवाया की नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विपक्ष के कांग्रेस विधायक उधम सिंह नगर मलसी गांव के मदरसे की इस घटना पर चुप्पी क्यों साधे हुए है, विधायक शिव अरोरा के इस पलटवार से विपक्ष के विधायक बगले झकते नजर आये ओर जवाब मे उनके पास कुछ बोलने को नहीं बचा, साथ हीं विधायक शिव आरोरा बोले विपक्ष को प्रदेश मे लाइन ऑर्डर की इतनी हीं चिंता है उधम सिंह नगर मे मदरसे की घटना क्या अपराध की श्रेणी मे नहीं आती, यह दर्शाता है की प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार जो अपराध ओर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने का कार्य रही है जिसके चलते विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं है सिर्फ झूठी वाह वही लेने के चलते प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है।


Spread the love
Must Read
Related News