दिनेशपुर से मनजीत कौर निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष बनी

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर से मनजीत कौर निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष बनी

पूर्व अध्यक्ष काबल सिंह की है पत्नी

 

 

रुद्रपुर गदरपुर विधायक के धुर विरोधी माने जाने वाले काबल सिंह की पत्नी मनजीत कौर निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष बन गई है बीजेपी ने मनजीत को अपना प्रत्याशी घोषित किया था उनके विरोध में खड़ी बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया है बताया जा रहा है की गोस्वामी के जाति प्रमाण पत्र के मामले में बीजेपी प्रत्याशी मनजीत कौर ने आपत्ति दर्ज की थी जिसके चलते बबली का पर्चा खारिज हो गया और मनजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई


खबरे शेयर करे -