




मतुआ समाज के गुरू शांतनु ठाकुर ने समाज से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के लिए रुद्रपुर में मतुआ समाज के गुरू शांतनु ठाकुर जी ने खुलकर चुनाव प्रचार में उतरे और रुद्रपुर में मतुआ समाज से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड चुनाव प्रभारी एवं सांसद लॉकेट चटर्जी एवं भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा एवं मेयर रामपाल सिंह रहे!रुद्रपुर में मतुआ समाज की अच्छी खासी आबादी है । मतुआ समाज के गुरू शांतनु ठाकुर ने मंगलवार को खानपुर और ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में अपने समाज और अनुयायियों की पंचायत की। इस मौके पर मतुआ समाज से शांतनु ठाकुर ने कहा कि इस समय देश में एक ही व्यक्ति नरेन्द्र मोदी है जिसके पास विकास का वीजन है। मोदी एक संत है, जिसे यदि कोई धुन है तो वह भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की धुन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवाद को जन्म दिया तो विरोधी भी खुद को राष्ट्रवादी साबित करने की होड़ कर रहे हैं। हमने सभी राजनीतिक दलों को मौका दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का जिस तेजी से विकास कर रहे है उससे , विश्व में भारत को ख्याति दिलाने का का काम किया है। आज हिन्दुत्व का वातावरण बना है, हिन्दुओं को सिर उठा कर जीने का अधिकार मिला है।

