




रुद्रपुर। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसपर संदीप चीमा ने हाईकमान का आभार जताया है और अपने पद पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही है।
बता दें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्र जारी कर बताया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक रुचि को देखते हुए संदीप चीमा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया है।
खास बातचीत में नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप चीमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका वह पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे। श्री चीमा ने जिम्मेदारी देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश नेतृत्व समेत हाईकमान का आभार व्यक्त किया है।

