







महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के समाधान हेतू कार्य दायी संस्थाओं की बैठक बुलाई
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज यहां नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु योजना से जुड़े विभागों एवं कार्य दायी संस्थाओं की एक बैठक बुलाई और सभी को हिदायत दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का तत्काल निवारण किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की और कहा कि सबसे बड़ी समस्या संबंधित विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं द्वारा लाभार्थियों से संवाद कायम न करना है जिसके लिए कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने कार्य स्थल पर हेल्पिंग डेस्क बनाएं और लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव समाधान करें।महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हमारा उद्देश्य है की समय रहते लाभार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु शीघ्र ही बन रहे आवासों का निरीक्षण करने की बात कही।
आज की इस बैठक में गंगापुर गोसाई कुंडेश्वरी रोड एवं मानपुर रोड पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभार्थियों ने भाग लिया एवं कार्यदाई संस्था के रजत त्यागी साजिद नदीम सुबोध शर्मा जल निगम से अवरअभियंता मुकेश कुमार कनिष्ठ अभियंता राजेश भट्ट जल संस्थान से अवर अभियंता नरेंद्र रेखाडी दमकल विभाग से अर्जुन सिंह व सुमित कुमार विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुबोध नेगी सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा इस योजना से जुड़े तनवीर आलम तथा लाभार्थियों में केशव तिवारी जितेंद्र कुमार विशाखा बिश्नोई प्रदीप कुमार धर्मेंद्र नितिन दौलत राम नरेंद्र अमित सहित दर्जनों लाभार्थी शामिल हुए और लाभार्थियों ने अपनी सबसे बड़ी समस्या बिजली पानी और लग रहे ब्याज का मुद्दा उठाया। महापौर दीपक बाली ने समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से संवाद कायम किया जिसमें जल निगम और हाईडिल द्वारा बताया गया कि टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र हो रही है जिसके बाद बिजली पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन उन्होंने समय बहुत बताया जिसके लिए महापौर ने कहा कि नहीं 8-9 माह की बजाय इसे वैकल्पिक रूप से दूर किया जाए। इसके बारे में हाईडिल और जल निगम ने आश्वासन दिया कि कल ही निरीक्षण करके कोशिश की जाएगी कि एक माह के भीतर इन दोनों समस्याओं का समाधान हो जाए। महापौर ने कहा कि इस योजना से जुड़े विभाग भी हेल्पिंग डेस्क बनाएं और लाभार्थियों को आराम से संतुष्टीजनक रूप से उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में समझाएं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जहां भी कहीं विभागों को कोई परेशानी आ रही हो वह उन्हें बताएं उसका समाधान वें अपने स्तर से करेंगे भले ही उन्हें देहरादून जाना पड़े। लाभार्थियों को उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें जो ब्याज भरना पड़ रहा है उसके संबंध में वे नियमावली को खुद देखेंगे और यदि दिक्कत कार्यदाई संस्था की ओर से आई है तो कोशिश करेंगे की इस ब्याज की कुछ राशि को यह संस्थाएं वहन करें और यदि सरकार के स्तर से आई है तो शासन स्तर पर वार्ता कर ब्याज की समस्या का समाधान कराएगें। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे जब भी अपने आवास पर कब्जा ले तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां पानी की टोंटियां पुताई व अन्य सुविधाएं दुरुस्त है या नहीं और यदि दुरुस्त नहीं है तो वह कब्ज़ा लेते समय अपनी आपत्ति दर्ज कराएं क्योंकि बाद में कोई सुनवाई नहीं होगी। उन्होंने लाभार्थियों को आश्वासन दिया की आवास योजना की सारी व्यवस्थाओं पर वह खुद नजर रखेंगे और उन्हें कोई परेशानी नहीं होने देंगे। विद्युत विभाग की तरफ से विलंब से आए अधिकारी के कारण महापौर ने विद्युत विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि योजना से जुड़े विभाग एवं कार्यदाई संस्थाएं लापरवाही न दिखाएं और लाभार्थियों के प्रति संवेदनशील होकर काम करें। उन्होंने विद्युत विभाग से भी कहा कि वह लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन देने के संबंध में हेल्पिंग डेस्क लगाएं ताकि लाभार्थी चक्कर काटने से बच सके। इस अवसर पर चौधरी समरपाल सिंह व जसवीर सिंह सैनी आदि भी मौजूद रहे।