विवाहिताओं के उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

खबरे शेयर करे -

विवाहिताओं के उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

काशीपुर। दहेज में बुलट बाइक व नकदी की मांग कर विवाहिताओं के उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
आवास विकास काशीपुर निवासी काजल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 28 नवंबर 2021 को आवास विकास काशीपुर निवासी हर्ष पुत्र कृष्ण कुमार के साथ हुआ था। विवाह में मायके पक्ष ने हैसियत के अनुसार उपहार स्वरूप सामान दिया था। कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन उसके उपरान्त पति हर्ष, देवर हेमंत, सास मिथलेश, ससुर कृष्ण कुमार दहेज में नकदी और बुलट मोटर साईकिल लेकर आने की मांग करते हुए मारने पीटने लगे। 5 जून 2023 को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न
होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया।
उधर एक अन्य मामले में जीत कॉलौनी महेशपुरा नगमा पुत्री इदरीस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह शरीफनगर तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी शाहरूख पुत्र नफीस अहमद उर्फ अमरीका के साथ हुआ था। शादी के बाद उसका पित शाहरूख, सास शमा परवीन उर्फ थलिया, ससुर नफीस अहमद उर्फ अमरीका, ननद शबनम दहेज में दो लाख की नकदी व बुलट मोटरसाईकिल की मांग कर उत्पीड़न करने लगे। ससुरालियों की प्रताड़ना के कारण वह बीमार रहने लगी। जिस पर उसके पति ने उसका इलाज न कराकर उसके मायके वालों ने उसका इलाज कराया। आरोप लगाया कि 18 अप्रैल 2024 को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका पति उसे मायके में घर के बाहर छोड गया। तबियत बिगड़ने पर मायके वालों ने उसे 20 अप्रैल 2024 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तब डाक्टरो ने उसे बताया कि वह तीन माह के गर्भ से है। इसके बाद उसकी मां ने गर्भवती होने की बात ससुरालियों को बताई तो 20 अप्रैल की रात्रि पति शाहरूख, सास शमा परवीन उर्फ थलिया, ससुर नफीस अहमद, नन्द शबनम, नन्दोई बबलू, रियाज बानो उर्फ भोली के साथ अस्पताल आये और गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि यह उनका बच्चा नहीं है तथा पति ने उसे तीन बार तलाक दे दिया। ससुराल आने पर उसे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने तहरीर के आध ार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -