हल्द्वानी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश कुमार चौहान ग्राम प्रधान रनियाठेर ब्लॉक मुंडापांडे द्वारा बताया कि प्रयागराज परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। उसमें ठाकुर भानु प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया गया और प्रयागराज जिला प्रशासन से और उत्तर प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ से और प्रधानमंत्री से अपील की गई कि हमारे ठाकुर भानु प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश प्रदेश अध्यक्षों ने सभी जिला अध्यक्षों ने होने सभी मंडल अध्यक्षों में किसान गठन आयोग की सर्व प्रथम मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था कि 15 नवंबर 2022 को मांगों को पूरा किया जाए और जो किसानों के साथ जो शोषण हो रहा है जिसमे लगाम तो लगाई है मुख्यमंत्री ने उनका थोड़ी सी लगाम तो लगाई है लेकिन और आवश्यकता है। जिला प्रशासन का प्रभाव कम पड़ रहा है इसलिए मजबूरन आपको चैनल के माध्यम से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि जो हमने आपको राजा बनाकर सपना देखा था, वह अपनी सपना साकार नहीं हो रहा है। पता नहीं कौन सी मजबूरी है आपकी जो हमारा किसान संगठन आयोग नहीं कर पा रहे हैं जब तक किसान गठन आयोग नहीं होगा तब तक किसान पीड़ित ही रहेगा इसलिए भारत सरकार के मुखिया व उत्तर प्रदेश के मुखिया एवं जिला प्रशासन से जिला अधिकारी से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से किसानों की समस्याओं के लिए मांगे मांगी गई है उनको पूरा किया जाए।